10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार मूल के आईएएस को लेकर तेलंगाना कांग्रेस की टिप्पणी पर सियासत तेज, राजद-जदयू ने की माफी की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवनाथ रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी हो गया है, क्योंकि बिहार के ही अधिकारी पूरा राज्य चला रहे हैं.

पटना. कांग्रेसियों का बिहारियों पर तंज लगातार जारी है. पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अब तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष रेवनाथ रेड्डी को बिहारियों से दिक्कत हो रही है. तेलंगाना में उच्य पदों पर कार्यरत बिहार मूल के आईएएस अधिकारी उन्हें पंसद नहीं आ रहे हैं. उनको लेकर वो टिप्पणी कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवनाथ रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी हो गया है, क्योंकि बिहार के ही अधिकारी पूरा राज्य चला रहे हैं.

ए रेवनाथ रेड्डी के बयान के बाद अब बिहार की सियासत भी तेज हो गयी है. जदयू नेता और बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी कुछ दिन पहले बिहार के लोगों के बारे में बोला था. बिहार के पदाधिकारियों का हर राज्य में जहां वो जाते हैं, उनका काफी आदर होता है. श्री झा ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है. बिहार के लोगों के डीएनए में ज्ञान हैं, जिसे चेंज नहीं किया जा सकता है.

जदयू ही नहीं राजद समेत सभी दलों के नेताओं ने इस मामले में खुल कर कांग्रेस पर हमला बोला है. राजद ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना की है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेलंगाना के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. बिहार के लोग अपने प्रतिभा के बदौलत हर जगह पहुंच रहे हैं बिहारी कहलाना गर्व की बात है.

तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बिहार के आईएएस अधिकारियों को लेकर की गई टिप्पणी पर बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और एमएलसी समीर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने राज्य के परिपेक्ष्य में कुछ कहा होगा. कांग्रेस पार्टी को बिहार के लोगों पर गर्व है क्योंकि बिहार के लोगों के चलते ही देश शक्तिशाली बना है. किसी का डीएनए बिहारी है तो यह गर्व की बात है.

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेसियों को बिहार के लोगों से चिढ़ क्यों हो रही है. पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बिहार के लोगों पर आपत्ति जतायी थी और अब उनके पार्टी के दूसरे नेता, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है बिहार के लोगों में प्रतिभा है खेत में भी काम करते हैं. फैक्ट्रियों में भी काम करते हैं और आईएएस आईपीएस भी बनते हैं.

मालूम हो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में बिहार के लोगों का हमेशा से प्रभाव रहा है. ऐसे में योग्यता और वरीयता के आधार पर बिहारी नौकरशाही में जगह पा रहे हैं. ऐसे में तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और कार्यकारी डीजीपी अंजनी कुमार बिहार के ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें