26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: बांका में वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस की पिटाई, टाइगर मोबाइल के जवानों के पिस्टल भी छीने

Bihar News: बांका में फरार वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस को ग्रामीणों और अपराधी के स्वजनों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा. टाइगर पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की गयी. वहीं अपराधी मौके से फरार हो गया.

Bihar Crime News: बांका में एक वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस पर अपराधी के परिजनों ने हमला बोल दिया. अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में एक वारंटी लालमोहन गोस्वामी को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. पुलिसकर्मियों पर ग्रामीण व अपराधी के परिजनों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस का पिस्टल छीन लेने का भी मामला सामने आया है.

सादे लिबास में टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे

जानकारी के अनुसार अनुसार लालमोहन गोस्वामी चार कांडों का फरारी अभियुक्त था, जिसे गिरफ्तार करने लिए के सादे लिबास में टाइगर मोबाइल के जवान मुकेश कुमार एवं महेंद्र कुमार सुबह सबेरे मौलानाचक गांव पहुंचे. पुलिस को सूचना मिली की अभियुक्त लालमोहन गोस्वामी गांव के पूरब बहियार में मौजूद था.सूचना के बाद दोनों पुलिस जवान वहां पहुंच गये और गिरफ्तारी के लिए दोनों के द्वारा पिस्टल तान दिया गया.

सादे लिबास में गये थे जवान

चूंकि दोनों पुलिस जवान सादे लिबास में था ,जिसके कारण उन्हें अपराधी समझ अभियुक्त भागने लगा. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसका पीछा किया.इसी बीच हो- हल्ला होने पर ग्रामीण व परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. सादे लिबास में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ में पिस्टल देख ग्रामीण व परिजन भड़क गये और मारपीट करते हुए दोनों का पिस्टल छीन लिया.घटना में पुलिस जवान महेन्द्र कुमार को गंभीर चोटें लगी है , जबकि मुकेश कुमार के साथ भी मारपीट की गयी है.

Also Read: Bihar: कटिहार जेल में महिला कक्षपाल को रोज छेड़ता था हवलदार, DM के पास पहुंची काले करतूत की वायरल वीडियो
पुलिस ने की गिरफ्तारी

चूंकि पुलिस के साथ मारपीट की घटना सजौर थाना क्षेत्र के लखानी पोखर के पास घटित हुई. इसी कारण अमरपुर व सजौर पुलिस के द्वारा गांव में छापेमारी किया गया . ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने फरार अभियुक्त के भाई पांडव गोस्वामी व उनके घर की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

पिस्टल की खोज कर रही पुलिस

थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि पिस्टल की खोज की जा रही है. समाचार लिखे जाने के वक्त घटनास्थल पर एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर व दोनों थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें