9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेला क्षेत्र 43 जोन में बंटा, पिंडदानियों के लिए स्पेशल इंतजाम, गया जाने से पहले जान लें ये बात

Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष मेला क्षेत्र को 43 जोन में बांटा गया है. रविवार को बोधगया महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में डीएम व एसएसपी ने सभी जोन के वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये.

गया. कोरोना काल के दो साल बाद विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को लेकर गयाजी पूरी तौर से तैयार है. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी को अंतिम रूप देने में अधिकारी लगे हुए हैं. नौ सितंबर से ही पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है. शहर की साफ-सफाई, बिजली, लाइटिंग, स्वास्थ्य सुविधा, परिवहन व सुरक्षा आदि का व्यवस्था किया गया है. यहां देश-विदेश से पहुंचने वाले पिंडदानियों के स्वागत में किसी तरह की कमी नहीं रहे, इसको लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. पितृपक्ष मेला क्षेत्र को 43 जोन में बांटा गया है. रविवार को बोधगया महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में डीएम व एसएसपी ने सभी जोन के वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये.

डीएम ने ली मेला क्षेत्र की जानकारी

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी हरप्रीत कौर ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इसके साथ ही पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया. इस क्रम में दोनों सीनियर अधिकारियों ने पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को साफ तौर पर कहा गया कि किसी भी हाल में पिंडदानियों के साथ अच्छे ढंग से पेश आया जाये. प्रशासनिक स्तर पर आवासन, चिकित्सा सुविधा, यातायात प्लान, सहित की गई अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढ़ग से लागू करने की जिम्मेवारी दी गयी. वहीं ड्यूटी में विलंब या कोताही नहीं बरतने को लेकर हिदायत देते हुए कहा गया कि किसी भी हाल में ड्यूटी मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

भीड़ अधिक रहने की संभावना

सभी पदाधिकारियों को डीएम निर्देश दिया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला दो वर्षों के बाद मनाया जा रहा है. इस वर्ष अधिक संख्या में तीर्थयात्री आयेंगे, इसलिए सभी पदाधिकारी को दिये गये जिम्मेदारी को पूरी मेहनत, लगन से अनुपालन कराएं, ताकि तीर्थयात्री यहां से अच्छी छवि लेकर घर वापस लौटे. डीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान प्रत्येक दिन अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति, पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करते रहेंगे.

Also Read: Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष शुरू होने में चार दिन शेष, जानें श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने की जानकारी
प्रशासन की तैयारी जोरो पर

यदि कहीं किसी क्षेत्र में कमियां पायी जाती है, तो उसे तुरंत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कमियां को दूर कराएंगे. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि विभिन्न पिंड वेदियां तथा घाटों के समीप पर्याप्त संख्या में डस्टबिन उपलब्ध कराएं. डीएम ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, ट्रैफिक प्लान पूरी तरह अनुपालन कराने को कहा. इसके लिए सभी सतर्क रहें. इधर, एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा सभी जोन में प्रतिनिधित्व पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में ही ड्यूटी करें. उस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का लगातार जांच करते रहें. यात्रियों को अगर कोई समस्या होती है तो तुरंत समाधान कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें