13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: पाटलिपुत्र और गया के बीच आज से पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन, साउथ बिहार समेत 18 ट्रेन रहेंगी रद्द

Train News दानापुर मंडल की साउथ बिहार समेत 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ, एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तन और एक ट्रेन को पुनर्निधारित कर चलाया जायेगा.

पितृपक्ष मेले के अवसर पर पाटलिपुत्र और गया के मध्य 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह 29 सितंबर से 14 अक्तूबर तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 10:30 खुलेगी और 14 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में यह गया से 14:45 बजे खुल कर 18:25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए एनआइ कार्य किया जायेगा. इसके दानापुर मंडल की साउथ बिहार समेत 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ, एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तन और एक ट्रेन को पुनर्निधारित कर चलाया जायेगा.

ये रद्द रहेंगी ट्रेनें

– 13288/13287राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस -अप में 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक, आठ व 10 से 14 अक्टूबर तक और डाउन में 30 सितंबर से चार अक्तूबर, 9 व 11 से 15 अक्तूबर तक.

– 22843/22844 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस- 29 सितंबर व 13 अक्तूबर.

– 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस : अप में 12 अक्तूबर व डाउन में 15 अक्तूबर

– 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस – अप में 14 अक्तूबर व डाउन में 17 अक्तूबर

– 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 2 व 16 अक्तूबर

– 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस – 7 व 14 अक्तूबर

एक अक्तूबर से 18 ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी

रेलवे की नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगी. समय सारिणी तैयार करने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया है. टिकटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधित संदेश लिखकर आने लगे हैं. मंडल की 18 ट्रेनों के समय में और पटना-रांची व पटना-हावड़ा वंदे भारत के दिन में परिवर्तन किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगी.

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

– 13236 दानापुर–साहिबगंज एक्सप्रेस : अब दानापुर से 5:25 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन पर 5:50 पर आयेगी व 5:55 बजे आगे रवाना हो जायेगी.

– 13402 दानापुर–भागलपुर एक्सप्रेस : अब दानापुर से 16:20 बजे खुलेगी और 16:40 बजे पटना जंक्शन आने के बाद 16:45 पर खुलेगी.

– 15528 पटना–जयनगर एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से अब 17 बजे खुलेगी.

– 12350 नयी दिल्ली–गोड्डा एक्सप्रेस : किऊल जंक्शन पर अब 16:55 बजे पहुंचेगी और 17 बजे प्रस्थान करेगी.

– 11427 पुणे–जसीडीह एक्सप्रेस : किऊल जंक्शन पर अब 12:25 बजे पहुंचेगी व 12:30 बजे आगे रवाना होगी.

– 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से अब 10 बजे रवाना होगी.

– 03268 पटना–किऊल पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 21:05 बजे खुलेगी.

– 03612 सासाराम–पटना पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 11:20 बजे खुलेगी.

– 03376 बक्सर–पटना पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 11.40 बजे खुलेगी.

– गया–पटना पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 21.35 बजे खुलेगी.

– 03620 सासाराम–आरा पैसेंजर : आरा जंक्शन से अब 10:35 बजे खुलेगी.

– 03672 सासाराम–आरा पैसेंजर : आरा जंक्शन से अब 12:55 पर खुलेगी.

Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र का कब से दिखेगा असर, मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी कर IMD ने दी ये जानकारी
नयी समय–सारणी में नयी ट्रेन

– 22347/22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: बुधवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी

– 22349/22350 पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

-15555/15556 बापूधाम-पाटलिपुत्र मोतिहारी इंटरसिटी प्रतिदिन चलेगी.

– 03237/03238 फतुहा–हिलसा–फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन चलेगी.

– 18617/18618 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी.

Also Read: पितृपक्ष मेला 2023ः विष्णुपद प्रांगण में पंडाल सज-धज कर तैयार, तीर्थयात्रियों का पहुंचने लगा जत्था
पीडीडीयू जंक्शन व गया-बैद्यनाथ धाम मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाये

बिहार के गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालय की पहल पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर व रानी कमलापति (भोपाल) से मेला स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. भगवान विष्णु की नगरी गया धाम में यात्रियों एवं पर्यटकों को आने में सहूलियत होगी. गया से पटना के बीच पुनपुन नदी पर जो वेदी है, जहां तीर्थ यात्री पिंडदान तर्पण करने जाते हैं. वहां से गुजरने वाली वंदेभारत, जनशताब्दी को छोड़कर तीर्थ यात्रियों के सुविधा के लिए ट्रेनों का ठहराव होगा. यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे गया जंक्शन पर मेला नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है. रेल मंत्री से आग्रह है कि गया पंडित दीनदयाल गया जसीडीह बैजनाथ धाम के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाये. प्रधानमंत्री के पहल पर 290 करोड़ की लागत से गया रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण कराया जा रहा है. जिसे आने वाले समय में सभी तीर्थयात्रियों, पर्यटकों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालय, बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं को एक-एक करके देखा और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया.

पीडीडीयू तक ही चलेगी आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस

वाराणसी यार्ड में विकास का काम शुरू कर दिया गया है. इस कारण गाड़ी संख्या 13553 व 13554 आसनसो-वाराणसी व वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 29 सितंबर से लेकर 15 अक्तूबर तक वाराणसी रेलवे स्टेशन न जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही चलेगी. इस संबंध में हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर को वाराणसी रेलवे स्टेशन के बजाय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही चलाया जायेगा. वहीं एक अक्तूबर से गया से पटना जानेवाली गाड़ी संख्या 03354 गया-पटना पैसेंजर पैसेंजर ट्रेन पटना से 21.40 के बजाय 21.35 में खुलेगी. वहीं हटिया-कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के समय में भी परिवर्तन किया गया है. यहीं नहीं, पूछताछ कार्यालय से लगातार उद्घोषणा कर रेलयात्रियों को जानकारियां दी जा रही है.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel