7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्त से झगड़कर बीच सफर में ट्रेन से उतरी बिहार की युवती, यूपी में ढाबे पर सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

Bihar Crime News: दिल्ली से बिहार आ रही एक युवती के साथ उत्तर प्रदेश में सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. बीच सफर में उतरी युवती को स्टेशन के पास ही ढाबा चलाने वाले लड़कों ने हवस का शिकार बनाया. दो आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी.

Bihar Crime News: दिल्ली से बिहार आ रही एक युवती के साथ उत्तर प्रदेश में सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. देवरिया के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास युवती को हैवानियत का शिकार बनाया गया. महिला बिहार की रहने वाली बताई जा रही है. युवती बीच सफर में ट्रेन से उतरी थी. इसी दौरान ढाबा संचालक ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

ढाबा चलाने वाले युवकों ने गैंगरेप किया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार की रहने वाली एक युवती दिल्ली से ट्रेन में सफर करके देवरिया पहुंची. भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर उतकर वो रात्रि विश्राम के लिए कमरा ढूंढ रही थी. युवती का आरोप है कि स्टेशन के करीब ढाबा चलाने वाले एक युवक और उसके साथी ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया. युवती की हालत बिगड़ी और वो किसी तरह स्टेशन पहुंची. जहां बेहोशी की हालत में उठाकर उसे अस्पताल ले जाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती अपने एक पुरूष मित्र के साथ सफर कर रही थी. रास्ते में उसकी कुछ बहस आपस में हो गयी. जिसके बाद बीच सफर में ही युवती भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर उतर गयी. रात अधिक होने के कारण वो कोई जगह ढूंढ रही थी. जिसके बाद ढाबा चलाने वाले दो लड़कों ने उसे मदद का भरोसा दिया और ढाबे पर सोने भेज दिया. आरोप है कि रात में दोनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया.

दो आरोपित गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती किसी तरह भागकर रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. वह प्लेटफॉर्म पर बेसुध पड़ी थी. इसकी सूचना रेलवे के कर्मियों को मिली तो फौरन पुलिस व रेल पुलिस को भी बुलाया गया. युवती को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं इस मामले में पुलिस फौरन एक्शन में आइ और दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel