19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की नई फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग शुरू, एक्शन मोड में दिखेंगे पावर स्टार

Bhojpuri News: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद से इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. पवन सिंह की नई फिल्म 'जियो मेरी जान' की शूटिंग शुरू हो गई है.

Bhojpuri News: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद से इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पवन सिंह की नई फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं, जो पहले ही कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इसके बाद अब वह पवन सिंह को लेकर एक बढ़िया फिल्म बनाने जा रहे रहे हैं. इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि इस फिल्म के निर्माता आयुष गुप्ता हैं, जबकि निर्देशक अनंजय रघुराज हैं.

दर्शक फिल्म को करेंगे एंजॉय- पवन सिंह

पवन सिंह ने अपनी नई फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म ‘जियो मेरी जान’ उनकी प्राथमिकता होगी. इस फिल्म की कहानी उन्हें बेहद पसंद आई है. पवन सिंह ने आगे कहा कि एक कलाकार के नाते उनके लिए यह फिल्म शानदार होगी. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की टीम बेहतरीन है, जिसके साथ मिलकर हम एक अच्छी और पारिवारिक फिल्म लेकर आने वाले हैं. सुपरस्टार ने बताया कि उन्हें दर्शकों ने अपने प्यार और आशीर्वाद से यहां तक पहुंचाया है. उनके मनोरंजन के लिए ऐसे प्रोजेक्ट्स बेहद महत्वपूर्ण हैं. यह फिल्म इतनी खास होगी कि दर्शक अपने परिवार के साथ बेहद सहजता के साथ एंजॉय कर पाएंगे. फिल्म में गाने से लेकर एक्शन तक लाजवाब होने वाले हैं.

Also Read: बिहार से चलने वाली 69 ट्रेनें 10 अप्रैल तक के लिए रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट
फिल्म की शूटिंग जारी 

फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज के बारे में पवन सिंह ने बताया कि वह एक मंझे हुए निर्देशक हैं. वहीं, आयुष गुप्ता को लेकर सुपरस्टार ने कहा कि वह एक विजनरी निर्माता हैं. एक्टर ने कहा कि उम्मीद करूंगा कि जब हमारी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ बड़े पर्दे पर आए, तो आप सभी पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखें. वहीं, निर्देशक अनंजय रघुराज ने बताया कि फिल्म ‘जियो मेरी जान’ का निर्माण जेपी स्टार पिक्चर्स के बैनर से हो रहा है. इस फिल्म का मुहूर्त शानदार तरीके से हुआ और अब शूटिंग जारी है. उम्मीद है कि हमारी फिल्म सभी को पसंद आएगी. इस फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह का जादू चलने वाला है.

भव्य स्तर पर हो रहा फिल्म का निर्माण

फिल्म के निर्देशक ने कहा कि हम लोग फिल्म को भव्य स्तर पर बना रहे हैं. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के ग्राफ को आगे बढ़ाने वाली होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, जो अभी हाल ही में दुबई में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट पीआरओ का अवार्ड लेकर लौटे हैं. म्यूजिक रजनीश मिश्रा का होगा, जिनके सुरमई संगीत धुन पर लोग थिरकने लगते हैं. इसके अलावा फिल्म में संगीत प्रियांशु सिंह और छोटू रावत का होगा. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं. फिल्म ‘जियो मेरी जान’ में पावन सिंह के साथ लीड रोल में रूपाली जाधव नज़र आने वाली हैं. फिल्म में सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, धामा वर्मा, जफर खान और साहिल शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें