34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद नये आय के स्रोत को करे विकसित : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने पंचायती राज की योजनाओं की समीक्षा की

मुख्य सचिव ने पंचायती राज की योजनाओं की समीक्षा की संवाददाता,पटना मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी उप विकास आयुक्तों को जिला परिषद में मौजूद संसाधनों का उपयोग कर आय के नये स्रोत विकसित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी डीडीसी को कहा गया कि वे जिला परिषद की जमीन का भौतिक सत्यापन एवं दाखिल- खारिज के कार्यों को शीघ्रता से निष्पादित करें. डीडीसी ही जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होते हैं. इसके अलावा जिला परिषदों को गर्मी को ध्यान में रखते हुए चापाकल लगाने का भी निर्देश दिया गया. जिला परिषदों को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक शौचालय के निर्माण का भी निर्देश दिया गया. मुख्य सचिव ने उपविकास आयुक्तों को पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से प्रखंडवार समीक्षा करने को कहा. पुराने सचिवालय में अवस्थित अधिवेशन भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में राज्य की ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा की गयी. विभाग द्वारा बताया गया कि अभी तक राज्य में 5,70,531 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. मुख्य सचिव ने सोलर स्ट्रीट लाइट की केंद्रीयकृत मॉनीटरिंग का निर्देश दिया. लाइट के खंभों पर शिकायत निवारण के लिए दो व्हाट्सएप नंबर पेंट करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें