Patna Airport: पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शनिवार को एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान वैशाली निवासी शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार के रूप में हुई है. युवक के पास से भारतीय सेना का फर्जी पहचान पत्र, गृह मंत्रालय का फर्जी आईडी, इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े दस्तावेज और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.
फोन में मिले पाकिस्तानी झंडा लिए व्यक्तियों की फोटो
मिली जानकारी के अनुसार, युवक के मोबाइल फोन में पाकिस्तानी झंडा लिए व्यक्तियों की फोटो भी मिले हैं. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी आईबी और एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों को भी दी गई है.
शिवम शर्मा को पुलिस ने भेजा जेल
त्योहारों के सीजन और बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के कारण हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा पहले से ही कड़ी कर दी गई है. ऐसे में एक संदिग्ध व्यक्ति का एयरपोर्ट पर पकड़ा जाना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने शिवम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसके पास फर्जी आईडी कार्ड कहां से आए और उसका किसी आतंकी संगठन से कोई प्रत्यक्ष संबंध है या नहीं. शुरुआती स्तर पर इस घटना ने पटना समेत पूरे बिहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. पूछताछ और जांच के बाद ही इस युवक की असली मंशा और नेटवर्क से जुड़ी जानकारी साफ हो पाएगी.
Also Read: Bihar News: बिहार में भाजपा के बड़े नेता की गाड़ी पर हमला, उग्र भीड़ ने बरसाई लाठियां

