पटना. दिसंबर के पहले सप्ताह तक काबू में रहा ठंड अब जोर पकड़ेगा. रात का तापमान 9 डिग्री नीचे तक जा सकता है. पछिया हवा से कनकनी वाली सर्दी पड़ेगी. जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री और न्यूनतम 9-11 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 4-6 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. मंगलवार को धूप में तपिश नहीं दिखी. शाम होते कनकनी महसूस हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए