17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : बिहार में 20 और 21 अप्रैल को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश के आसार

20 और 21 अप्रैल को बिहार में मौसम का मिजाज हदल सकता है. इसका पूर्वानुमान जारी किया गया है कि इन दोनों तिथियों को ठनका और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है.

पटना : 20 और 21 अप्रैल को बिहार में मौसम का मिजाज हदल सकता है. इसका पूर्वानुमान जारी किया गया है कि इन दोनों तिथियों को ठनका और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है़ मौसम की इस आपदा के प्रति मौसम विभाग की खास निगाह है.

आइएमडी पटना के आकलन के मुताबिक इसकी कई वजहें हैं. अव्वल तो आसाम के ऊपर कम दबाव का केंद्र बना हुआ है़ इसका विस्तार झारखंड पर भी है. दूसरी तरफ पूर्वी उत्तरप्रदेश पर चक्रवाती दबाव बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी से बिहार तक हवा में नमी की आपूर्ति लगातार बढ़ती जा रही है़ इस परिदृश्य में बिहार में सोमवार और मंगलवार को अच्छी खासी बारिश हो सकती है.

इस तरह की परिस्थितियां पूर्व भारत में अक्सर बनती हैं. इसे काल बैसाखी भी कहा जाता है़ इस दौरान हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है़ इसका असर खलिहान में रखी फसल पर पड़ना स्वाभाविक है. बिहार के संदर्भ में आम और लीजी के उत्पादन पर इसका अच्छा खासा असर पड़ सकता है. दरअसल आम के झड़ने के आसार ज्यादा रहते हैं. आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि पूर्वानुमान है कि इस बारिश के दायरे में कमोबेश पूरा बिहार रहेगा. लोगों खासकर किसानों को इस संदर्भ में सतर्क रहना चाहिए़.

19 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, दक्षिण पूर्व बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगर, खगड़िया और जमुई में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. एक या दो स्थानों पर बिजली गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा के चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें