17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Alert : बिहार में मॉनसून ने दी दस्तक, आज से बारिश की संभावना

बिहार में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. शनिवार को अनिसाबाद स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मॉनसून सोमवार तक पूरे राज्य में पहुंच जायेगा.

पटना : बिहार में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. शनिवार को अनिसाबाद स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मॉनसून सोमवार तक पूरे राज्य में पहुंच जायेगा. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं औसत बारिश होगी. वहीं, पटना में रविवार से बारिश होने की उम्मीद जाहिर की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि फिलहाल राज्य में पूर्वा हवा चल रही है. हवा की रफ्तार थोड़ी कम है. इस कारण मॉनसून का फैलाव थोड़ा धीमा है. लेकिन, अन्य परिस्थितियां अनुकूल हैं. इससे इस बार अच्छी बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

11 साल बाद बिहार में समय पर आया मॉनसून

मौसम विज्ञान केंद्र ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार में मॉनसून दस्तक दे चुका है. फिलहाल भागलपुर शहर को मॉनसून ने अपने प्रभाव से लिया है. उसी के रास्ते पूरे राज्य में इसका प्रसार हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे तक मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. इसके कारण मॉनसून अगले 48 घंटे में पूरे बिहार को कवर कर लेगा. उन्होंने बताया कि 11 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में मॉनसून ने समय पर दस्तक दी है.

102 फीसदी बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग की ओर से देश में 102 फीसदी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी. वहीं राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में भी इस बार 102 फीसदी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. राज्य में लगभग 13 जून से लेकर 15 अगस्त तक मॉनसून की बेहतर बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. गौरतलब है कि राज्य में आम दिनों में 15 जून से बारिश का समय माना जाता है.

आज भी आसमान में छाया रहेगा बादल

शनिवार को सुबह से आसमान में बादल छाये रहने के साथ साथ तेज पुरवा हवा भी चल रही थी. वहीं, दोपहर एक बजे 10 मिनट के लिये बारिश भी हुयी. इससे शहर में रहने वाले को तीन दिनों के बाद ऊमस भरी गर्मी से राहत मिला. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहेगा और बारिश भी होने की संभावना है.

आसमान में बादल छाये रहने व तेज पुरवा हवा चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ. लेकिन, वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गयी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सुबह में नमी की मात्रा 85 प्रतिशत व शाम में 69 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि पुरवा हवा की वजह से नमी की मात्रा बढ़ गयी है. संभावना है कि सोमवार से राजधानी में मॉनसून की बारिश शुरू हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें