10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान की तारीख नजदीक आते ही बढ़ने लगी वाररूम की सक्रियता

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, जदयू के वाररूम की सक्रियता वैसे-वैसे बढ़ती जा रही है.

– पार्टी आलाकमान और आम कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच त्वरित संवाद कायम किया जा रहा – चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही – चुनावी डाटा का विश्लेषण और रणनीतिक निर्णय में भूमिका पटना विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, जदयू के वाररूम की सक्रियता वैसे-वैसे बढ़ती जा रही है. इसमें पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके माध्यम से इस बार बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच समन्वय बनाने में मदद मिल रही है. साथ ही वार रूम के माध्यम से चुनावी डाटा का विश्लेषण और रणनीतिक निर्णय में पार्टी नेताओं को त्वरित गति से मदद की जा रही है. वर्चुअल माध्यम से पार्टी नेताओं का कार्यकर्ताओं से संवाद भी करवाया जा रहा है. वार रूम में अलग-अलग करीब आधा दर्जन सेक्शन बनाये गये हैं और काम का बंटवारा किया गया है. करीब 50 लोगों की टीम वार रूम का कामकाज संभालने में जुटी हुयी है. सूत्रों का कहना है कि वार रूम का मूल मकसद चुनाव में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय बनाना और चुनाव संबंधी उनकी समस्याओं काे दूर करना है. यदि नेताओं या कार्यकर्ताओं की तरफ से चुनाव को लेकर कोई संवेदनशील जानकारी मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पार्टी आलाकमान को दी जाती है. साथ ही जरूरत पड़ने पर चुनाव आयोग के पास शिकायत भी दर्ज करवायी जाती है. खासकर मतदान के समय इस तरह की बहुत सी शिकायतें आती हैं. पार्टी के बड़े नेता लगातार कर रहे निगरानी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा खुद इस वार रूम की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा, गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के चुनावी कार्यक्रम तय करने, समन्वय बैठकों का आयोजन करने में भी वार रूम की महत्वपूर्ण भूमिका है. वार रूम के माध्यम से विरोधी दलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी तरह का विरोधाभासी बयान या अफवाह सहित मुद्दों का जवाब भी त्वरित गति से दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के विकास और कल्याणकारी कार्यों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना भी प्राथमिकता में है. पार्टी आईटी विशेषज्ञ और तकनीकी रूप से सक्षम नेताओं द्वारा चलाए जा रहे इस वार रूम से चुनावी रणनीति के अलावा डिजिटल प्रचार अभियान भी संचालित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel