संवाददाता,पटना राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि वक्फ बोर्ड के कामकाज में काफी सुधार की जरूरत है. संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित करने से यह संभव हो पायेगा. पटना में एक समारोह में भाग लेकर बाहर निकले राज्यपाल ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि पटना में कई वक्फ बोर्ड हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अनाथालय या अस्पताल का संचालन नहीं करता है. श्री खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड के कामकाज में काफी सुधार की जरूरत है. संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक इस दिशा में एक ठोस कदम है. राज्यपाल ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि वक्फ की संपत्ति अल्लाह की है, लेकिन इसके विपरीत बोर्ड के लोग मुकदमे लड़ने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्यों के रिश्तेदार वक्फ संपत्तियों का लाभ उठा रहे हैं,यह गैर-इस्लामी है.राज्यपाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड में बैठे लोगों को गरीबों की बेहतरी की कोई चिंता नहीं है.यूपी में वक्फ विभाग के पूर्व मंत्री के रूप में अपने अनुभव को साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वहां भी बोर्ड के सदस्य भूमि और संपत्ति विवादों से संबंधित मामलों के मुकदमे लड़ने में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि वक्फ बोर्ड बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है