संवाददाता,पटना जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वक्फ बिल को राष्ट्रपति भवन से मंजूरी मिल गयी है.उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए यह बिल लाया गया है, वह पूरा हो. श्री झा ने कहा कि जेपीसी में हमारी पार्टी के भी मेंबर थे. वो भी उस मीटिंग में थे. जो लोगों ने सुझाव दिये, सारा कंसर्न लोगों के बीच रखा गया है. सारे लोगों के सुझाव को रखा गया. उसका पर्पस यही था कि गरीब लोगों को मदद करना. पारदर्शिता आएगी और सही जगह पैसा लगेगा. सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट में बात रखने का सबको अधिकार है. कहा कि बिहार में जातीय सर्वे हो गया. मुसलमानों की कुल आबादी में 73% आबादी पसमांदा मुसलमानों की है. वक्फ को लेकर उनके बीच में अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. कोई स्कूल नहीं खुला, अब बेहतर काम हो पायेगा. कहा कि जदयू में कहीं कोई नाराजगी नहीं है. तेजस्वी यादव के बिल को कूड़ेदान में डाल देने के सवाल पर श्री झा ने कहा कि वे लोग भावना भड़काने का काम करते हैं. तेजस्वी यादव से इससे अधिक क्या अपेक्षा की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

