– राजद ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में उनकी सरकार बनी तो किसी भी कीमत पर वक्फ संशोधन कानून को लागू नहीं होने देंगे. पार्टी कार्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जो लोग मुसलमानो का हितैषी होने का ढोंग करते हैं, उनकी पोल खुल गयी है. उन्होंने कहा है यह असंवैधानिक बिल है और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जायेगा. इसमें संविधान का आर्टिकल 26 का उल्लंघन किया गया है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा- आरएसएस लगातार संविधान विरोधी काम कर रहे हैं. देश के लोगों को बांटना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा इस बिल के खिलाफ पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है और एक याचिका दायर भी कर दी गयी है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा बिहार से सौतेला व्यवहार करती है और चुनाव के बाद जनता भी जानती है कि नीतीश कुमार का भाजपा क्या करेगी. उन्होंने दावा किया कि जदयू टूटने वाला है. भाजपा ने 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को रूकवाया है. यह पार्टी दलित विरोधी राजनीति करती है. जिन लोगों ने सदन में वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में वोटिंग की है, उन्हें चुनाव में जनता जवाब देगी.उपमुख्यमंत्री के लिए मटन परोस रहें है अधिकारी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन इनका काम क्या है. एक के लिए अधिकारियों के माध्यम से मटन और खाना परोसा जा रहा था और इस तरह के काम में सीओ और बीडीओ शामिल थे. किस तरह से अधिकारियों का मनोबल गिराया जा रहा है, यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है. वहीं, दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इतना असमर्थ हैं कि एक थानेदार को हटाने के लिए आग्रह पर आग्रह कर रहे हैं और खुलकर बोल भी नहीं पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

