संवाददाता, पटना राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता गतिविधि के लिए चलायी जा रही नौका से घाटों पर उपस्थित मतदाताओं को मतदान में भागीदारी का संदेश दिया. साथ ही अनुरोध किया है कि छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका अवश्य निभायें. इस अवसर पर इस कार्यालय द्वारा छठ महापर्व पर आधारित एक छठ गीत मतदाताओं को समर्पित किया गया. यह गीत राज्य के स्वीप आइकन व अभिनेता पंकज झा, अभिनेत्री नीतू चंद्रा और अभिनेता क्रांति प्रकाश झा ने अपने संदेश के साथ सभी मतदाताओं को समर्पित किया. गौरतलब है कि ‘पंचायत’ वेब सीरीज में विधायक का प्रमुख किरदार निभाने वाले पंकज झा सहरसा जिले के निवासी हैं. वहीं पंचायत सहायक की भूमिका निभाने वाले चंदन राय वैशाली जिले के निवासी हैं. दोनों अभिनेताओं को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 में इस विभाग द्वारा राज्य स्वीप आइकन के रूप बनाया गया है. इस नामांकन पर भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

