25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BJP पर बोलें मुकेश सहनी, कहा जो आज राजद ने किया 2017 में भाजपा ने भी किया था

वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा की भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. सहनी ने पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था.

वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को पटना में पार्टी के जिला कमेटी की समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें संगठित रूप से काम करना होगा. हमारी ताकत ने यह साबित कर दिया है कि मल्लाह सिर्फ मछली ही नहीं मार सकता, बल्कि राजनीति भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हमारी जाति के लोग चुनाव में एक टिकट पाने के लिए पूरी जिंदगी खपा देते थे, लेकिन आज हम लोग टिकट बांटते हैं.

बहुत कम समय में हमारी मदद से सरकार बनी

वीआइपी प्रमुख ने कहा कि हमारे समाज की ताकत है कि बहुत कम समय में हमारी मदद से सरकार बनी और हम लोग सरकार में शामिल भी हुए. बिना राजनीति ताकत के हम अपने अधिकार की लड़ाई नहीं जीत सकते. सहनी ने जदयू, भाजपा और राजद की तरह संगठित होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपनी ताकत का एहसास हो चुका है अब जरूरी है कि इस ताकत को एकजुट रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से योजनाओं को सरजमीं पर उतारा जाये.

Also Read: लोजपा (रा.) ने बिहार सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज
विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान किया जा रहा

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. सहनी ने पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था. सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे विधायकों को तोड़ कर अपने पाला में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है. बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के भी निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें