पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शेखपुरा के बरबीघा में चल रही बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के सात चक्रों की समाप्ति के बाद पटना के विजय कुमार साढ़े छह अंकों के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी है. छह अंकों के साथ राहुल दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. छह खिलाड़ी साढ़े पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. शीर्ष बोर्ड पर दो धुरंधरों के बीच खेली गयी बाजी में अंततः विजय ने अंक अपने खाते में जोड़ लिये. ओल्ड सिसिलियन पद्धति से खेली गयी इस रोचक बाजी में विजय ने 68वें चाल में आशुतोष के एक चूक का फायदा उठाते हुए मात कर दिया. वहीं, दो नंबर बोर्ड पर पूर्व राज्य चैंपियन विपल सुभाषी को राहुल ने मात देकर प्रतियोगिता की रोचकता बढ़ा दी. सीसीलियन सुरक्षा पद्धति पर खेली गयी इस 100 चालों की मैराथन बाजी में अंततः राहुल ने विपल सुभाषी को हार मानने पर मजबूर कर दिया. रोमांचक अंत खेल में राहुल के बढ़ते प्यादे को रोकने के लिए विपल को अपना घोड़ा देना पड़ा. हालांकि, विपल ने बाजी संभालने की कोशिश की लेकिन 12 चाल बाद विपक्षी के बढ़ते प्यादे को देख हार मान ली. तीन नंबर बोर्ड पर वेटरन खिलाड़ी देवब्रत सिंह ने सफेद मोहरों से खेलते हुए मरियम फातिमा को ड्राॅ पर रोक अंक बांटने पर मजबूर कर दिया. वहीं, दिव्यांशु, रूपेश, शशिनन्द और जयेश ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात कर साढ़े पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है