25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विजय देवरकोंडा ने फिल्म के लिए सीखी ‘मय थाई मार्शल आर्ट्स’, Liger के बारे में बताई दिलचस्प बातें

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय देवरकोंडा आज पटना पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई आइए जानते है क्या कहा उन्होंने....

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी अच्छी एक्टिंग और हैंडसम लुक की वजह से जाने जाते हैं. बता दें कि जल्द ही विजय देवरकोंडा अपनी नई फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आएंगी. 25 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए दोनों ही एक्टर जोर शोर से प्रमोशन में लगे हैं. इसी क्रम में विजय देवरकोंडा पटना पहुंचे जहां प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने फिल्म के दौरान हुए अपने इक्स्पिरीयन्स के बारे में बताया.

पांच भाषाओं में रिलीज हो रही फिल्म

विजय देवरकोंडा ने बताया की फिल्म लाइगर को हिन्दी और तेलुगु में शूट किया गया है और इसे डब करने के बाद पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी. उन्होंने बताया की उनकी तेलुगु फिल्मों को लोगों ने सब टाइटल और हिन्दी डूब वर्ज़न में बहुत प्यार दिया इसी वजह से जब उन्हें पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ की स्टोरी सुनाई गई तो उन्हें यह बहुत पसंद आयी .

फिल्म के लिए स्क्रिप्ट है सबसे अहम 

विजय देवरकोंडा ने बताया की किसी भी फिल्म को करने से पहले वह किसी भी स्क्रिप्ट को बहुत अच्छे से पढ़ते हैं, और स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद ही फिल्म करते हैं. उन्होंने बताया की किसी भी फिल्म में उनके लिए स्क्रिप्ट सबसे ज्यादा मायने रखती है उसके बाद ही कुछ आता है. अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया की वह पुरी जगन्नाथ द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म ‘जन गण मन’ कर रहे हैं जो की अगले साल रिलीज होगी.

मय थाई मार्शल आर्ट्स की ली ट्रेनिंग 

माइक टाइसन के साथ काम करने को लेकर विजय देवडकोंडा ने कहा की उनके साथ लास वेगस में 20 दिन का शूट हुआ और बहुत अच्छा लगा और बहुत ही बढ़िया इक्स्पिरीयन्स रहा और बहुत मजा आया. उन्होंने बताया की फिल्म में एक्शन के लिए 2 हफ्ते थाईलैंड में उन्होंने “मय थाई मार्शल आर्ट्स” की ट्रेनिंग ली.

क्या कहा अनन्या पांडे के बारे में 

अनन्या पांडे को लेकर विजय ने कहा की फिल्म के दौरान अनन्या में बहुत विकास हुआ है और वह बहुत ही मेहनती हैं और उनमें सीखने की ललक है. उन्होंने बताया की अनन्या अपने काम पर फीडबैक लेकर अपने पेरफ़ॉर्मेंस को और बेहतर करने का कोशिश करती हैं.

Also Read: Liger के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे विजय देवरकोंडा, ग्रेजुएट चायवाली के स्टॉल पर ली चाय की चुस्की
टेडी बियर की तरह है पुरी जगन्नाथ

फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ को लेकर विजय ने कहा की उनकी लेखनी बहुत अच्छी हैं और यह फिल्म उनके बिना नहीं बन सकती थी. अगर कोई डायरेक्टर इस फिल्म को बनाते तो इसमें उन्हें कम से कम 300 दिन का वक्त लगता पर पूरी सर ने सिर्फ 140 दिन में ही शूटिंग खत्म कर दी. विजय ने कहा की पुरी जगन्नाथ के द्वारा लिखे गए डायलॉग करने में बहुत मजा आता है. उन्होंने कहा की पुरी जगन्नाथ बहुत ही स्वीट इंसान हैं बिल्कुल टेडी बियर की तरह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें