11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन,पढ़िए कितना मिला कैश

पटना में पुल निर्माण निगम के इंजीनियर राजकिशोर के घर पर शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर करीब 70 लाख रुपए कैश बरामद किया है. सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस की टीम को पैसा गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी मशीन.

पटना. पुल निर्माण निगम के इंजीनियर राजकिशोर के पटना स्थित घर पर शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर करीब 70 लाख रुपए कैश बरामद किया है. सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस की टीम को पैसा गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवानी पड़ी है. विजिलेंस की टीम को 20 लाख के आभूषण, दर्जनों बैंक पासबुक, बीमा से संबंधित कागजात के अलावा 6 से 8 जगहों पर जमीन के कागजात भी मिले हैं.

निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 12 से अधिक अधिकारी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में पदस्थापित एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के आवास की तलाशी में जुटे हैं. निगरानी विभाग की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ एक करोड़ 47 लाख के करीब आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद उनपर डीए केस दर्ज किया था. गुरुवार को इसके खिलाफ न्यायालय से निगरानी विभाग की टीम ने वारंट भी ले लिया था. इतनी अधिक मात्रा में मिली संपत्ति के आकलन करने में वक्त लग सकता है.

विभाग में तूती बोलती थी

इंजीनियर रविंद्र कुमार का हाल-फिलहाल में पथ निर्माण विभाग हाजीपुर से बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट स्थानांतरण कॉरपोरेशन पटना में किया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इंजीनियर की विभाग में काफी तूती बोलती थी. उसके भाजपा कोटा के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक से काफी करीब के रिश्ते थे.

9 घंटे से चल रही तलाशी

इंजीनियर के पटना के शिवपुरी क्षेत्र में रजिया मंजिल के आलीशान घर पर पिछले 9 घंटे से तलाशी चल रही है. कार्रवाई अभी चल रही है. निगरानी विभाग की टीम पूरे घर को खंगाला रही है. हर एक कमरे और सामान की तलाशी ली जा रही है. विजिलेंस की यह कार्रवाई देर शाम तक चलने की संभावना है. देर शाम तक इस मामले में विजिलेंस टीम की तरफ से इसकी आधिकारिक तौर डिटेल्स शेयर की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें