23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपीएससी पीटी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाये जाने पर आगे की परीक्षाओं से होंगे वंचित

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आज पटना में 91 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी. परीक्षार्थियों की संख्या 44063 है

-परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा संवाददाता, पटना यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आज पटना में 91 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी. परीक्षार्थियों की संख्या 44063 है. परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश करना है. प्रथम पाली सुबह नौ बजे व द्वितीय पाली दोपहर दो बजे शुरू होगी. परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी. परीक्षा में परीक्षार्थियों के पास गैजेट पाये जाने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच वरीय पदाधिकारियों को प्रेक्षक के तौर पर नामित किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह सहायक पर्यवेक्षकों, जोनल मजिस्ट्रेट सह सहायक समन्वय पर्यवेक्षकों, सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 91 सहायक पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 30 जोनल मजिस्ट्रेट,18 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel