19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना कोइलवर रूट में दो, अरवल व गया रूट में चार-चार और बख्तियारपुर रूट में खुले 13 ढाबे

पटना : जिला परिवहन कार्यालय द्वारा परिवहन सचिव के आदेश पर पटना जिला में 25 ढाबा व लाइन होटलों को खोलने की अनुमति दी गयी थी जिसके अंतर्गत मंगलवार को पटना कोइलवर रूट में दो, अरवल और गया रूट में चार-चार और बख्तियारपुर रूट में 13 ढाबे खुले. बाइपास और हाइवे पर स्थित इन लाइन […]

पटना : जिला परिवहन कार्यालय द्वारा परिवहन सचिव के आदेश पर पटना जिला में 25 ढाबा व लाइन होटलों को खोलने की अनुमति दी गयी थी जिसके अंतर्गत मंगलवार को पटना कोइलवर रूट में दो, अरवल और गया रूट में चार-चार और बख्तियारपुर रूट में 13 ढाबे खुले. बाइपास और हाइवे पर स्थित इन लाइन होटलों और ढाबों में मालवाहक वाहनों के चालक भोजन ले सकेंगे. इससे उन्हें लंबी यात्रा में परेशानी नहीं होगी और लॉकडाउन के दौरान भी सप्लाई चेन बना रहेगा. सभी ढाबों और लाइनहोटल व रेस्टोरेंट को इस शर्त के साथ खोलने की अनुमति मिली है कि वहां सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जायेगा. भीड़-भाड़ कम करने के लिए यहां बैठ कर भोजन करने की अनुमति नहीं होगी.

रूटवार ढाबा का नाम व पता पटना कोइलवर रूटमुन्ना पटेल लाइन होटल- शिवाला मोड़गढ़वाल लाइन होटल- विशुनपुरा, खगौल बिहटा रोड पटना अरवल रूट कुंज लाइन होटल- कनपा, एनएच 139अलका लाइन होटल- बंदर बगीचा, पालीगंजसरदार लाइन होटल – विक्रम बिहटा रोडसोन गंगा लाइन होटल- नौबतपुर, एनएच 98महालक्ष्मी होटल- चकमुसा, नौबतपुर पटना गया रूट विजय लाइन होटल- मसौढ़ी गया मार्ग मधुबन ढाबा- मसौढ़ी गया मार्ग पुरानी रैन बसेरा लाइन होटल- धनरूआ, एसएच-1 श्याम लाइन होटल – वीर औरियारा, एसएच-1 पटना लखीसराय (वाया बख्तियारपुर) मोती ढाबा, महादेव स्थान, जीरो माइलगुरुदेव साहू ढाबा, टॉल बूथ, दीदारगंजअंजू ढाबा – एनएच 30, टॉल प्लाजा ममता फूड प्लाजा- सलिमपुर, एनएच 30 सूर्या होटल – सलिमपुर आशियाना होटल-बाढ़जनता लाइन होटल- सबनीमा, बख्तियारपुरनरसिंह होटल- हथिदह फौजी लाइन होटल- पंडारकप्रशांत लाइन होटल- सेवनार साई दरबार- मोकामा जगदंबा लाइन होटल – मरांची बिहारी होटल- डुमरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें