संवाददाता, पटना राज्य में तीन साल से अधिक समय तक एक ही स्थान पर जमे पदाधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण 31 अगस्त के पहले कर लिया जायेगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह स्थानांतरण किया जायेगा. चुनाव अक्तूबर-नवंबर में संभावित है. सामान्य प्रशासन विभाग ऐसे पदाधिकारियों और कर्मचारियों को चिह्नित करने में जुटा है. इधर , सरकार की ओर से पदाधिकारियों का स्थानांतरण आरंभ भी हो चुका है. विधानसभा चुनाव के पहले पिछले चार वर्षों में तीन साल तक एक ही स्थान पर जमे पदाधिकारी जो सीधे चुनाव से जुड़े होते हैं उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. चुनाव में सीधे तौर पर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, बीडीओ, अंचलाधिकारी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी और अन्य कर्मचारी जड़े होते हैं. आदर्श आचार संहिता के तहत इन पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया जाता है. निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब पदाधिकारियों से जवाब-तलब विस चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे अधिकारियों से जवाब-तलब किया है. पटना में 16 व 20 मई को आयोजित इस प्रशिक्षण में कई निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बिना पूर्व सूचना के शामिल नहीं हुए. अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर, पटना में 16 व 20 मई को आयोजित इस प्रशिक्षण में कई निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बिना पूर्व सूचना के शामिल नहीं हुए, जिसे लेकर आयोग ने नाराजगी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

