संवाददाता, पटना सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 980 शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा. यह प्रशिक्षण 10 अक्तूबर तक प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में कक्षा एक से दो के शिक्षक शामिल होंगे. यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एसीसीइआरटी) के देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय होगा. शिक्षकों को यह प्रशिक्षण अलग-अलग केंद्र बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज, गुलजारबाग, पीटीइसी महेंद्रू, पीटीइसी, मसौढ़ी, सीटीइटी, बाढ़, पीटीइसी, बाढ़ और डायट, विक्रम में आयोजित किया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी प्रतिभागी शिक्षकों को फॉर्मल यूनिफार्म में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

