संवाददाता, पटना गया जिला के बंदोबस्त कार्यालय में मंगलवार से कैथी लिपि का प्रशिक्षण जमीन सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान, बोधगया में दो चरणों में तीन-तीन दिवसीय होगा. इसमें पहले चरण में 18 से 20 मार्च तक और दूसरे चरण में 25 से 27 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसका मकसद जमीन के पुराने खतियान को कैथी भाषा में लिखे होने के कारण उसकी पूरी जानकारी हासिल करना है. इस जानकारी का इस्तेमाल नये जमीन सर्वे के तहत किया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गया जिले की मांग पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

