ePaper

Bomb Threat: हैलो… ट्रेन की बोगी में बम रखा है! तेजस राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट

19 Jan, 2026 11:46 am
विज्ञापन
Train Bomb Threat Tejas Rajdhani Express

तेजस राजधानी एक्सप्रेस, (फोटो-एक्स)

Bomb Threat: दिल्ली से पटना आ रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली. अननोन नंबर से रेल पुलिस अधिकारियों को फोन किया गया. उन्हें बताया गया कि ट्रेन की बोगी में बम रखा है. इस धमकी भरे कॉल के बाद अलीगढ़ से पटना तक सर्च ऑपरेशन चला. साथ ही मामले में अब दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां जांच कर रही है.

विज्ञापन

Bomb Threat: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में उस वक्त पैसेंजर्स के बीच हड़कंप मच गया जब एक अननोन नंबर से ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस मामले में अब दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. दरअसल, ट्रेन दिल्ली से पटना आ रही थी, तभी रेल पुलिस अधिकारियों को कॉल आया और बताया गया कि ट्रेन की बोगी में बम रखा है. सबसे पहले यह धमकी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के आरपीएफ कमांडेंट को दी गई, इसके बाद पटना रेल अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया.

हर एक कोच की हुई जांच

धमकी भरा कॉल ट्रेन के दिल्ली से रवाना होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद आया. उस समय ट्रेन अलीगढ़ पहुंचने वाली थी. अलीगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं होने के बावजूद ट्रेन को रोका गया और करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, जीआरपी और बाकी के इंवेस्टिगेशन एजेंसियों ने हर एक कोच की जांच की. इसके बाद ट्रेन के अलीगढ़ से रवाना होने के बाद प्रयागराज के पास सुबेदारगंज स्टेशन और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी तलाशी ली गई.

बिहार के इन स्टेशनों को किया गया हाई अलर्ट

बिहार में एंट्री करते ही बक्सर, दानापुर और पटना जंक्शन को हाई अलर्ट कर दिया गया. यहां डॉग स्क्वॉड, हैंड मेटल डिटेक्टर और अन्य सेफ्टी डिवाइस की मदद से पैसेंजर्स के सामान की जांच की गई. वॉशरूम से लेकर पैंट्री कार तक हर हिस्से को खंगाला गया. लगातार चले सर्च ऑपरेशन के कारण ट्रेन काफी देरी से चली.

दिल्ली से पटना के बीच अलीगढ़ से दानापुर तक चले सुरक्षा अभियान की वजह से तेजस राजधानी लगभग पौने 6 घंटे लेट होकर पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन के सुरक्षित पहुंचने पर पैसेंजर्स ने राहत भरी सांस ली.

अब दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां कर रही जांच

पटना रेल एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि बिहार में ट्रेन के आते ही बक्सर, दानापुर और पटना जंक्शन पर जांच की गई, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जांच से जुड़ी सभी जानकारियां पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की आरपीएफ और जीआरपी को दी गई है. साथ ही दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां भी कॉल की जांच में जुटी हुई हैं.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 13 जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, 20-21 जनवरी के बाद फिर गिरेगा पारा, मौसम विभाग की जानिए चेतावनी

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें