संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स और जूलॉजी विभाग के सृष्टि पर्यावरण क्लब के सहयोग से टोट बैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से प्लास्टिक कचरे में कमी विषय पर विश्व पर्यावरण दिवस का वर्चुअल उत्सव सफलतापूर्वक आयोजित किया. कार्यक्रम को जूम के माध्यम से ऑनलाइन होस्ट किया गया और इको टास्क फोर्स के सचिव और जूलॉजी विभाग के डॉ सुमित रंजन ने इसका समन्वय किया. यह पहल विज्ञान संकाय की डीन और इको टास्क फोर्स की उपाध्यक्ष डॉ शोभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी थी. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र परिषद 2025-2026 की पर्यावरण और अनुशासन सचिव शैलजा गौतम ने स्थिरता के महत्व पर जोर दिया और प्रतिभागियों की रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की. कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण जूलॉजी विभाग की डॉ नीतू द्वारा प्रस्तुत एक स्व-रचित कविता थी. इस कार्यक्रम में इको टास्क फोर्स और सृष्टि पर्यावरण क्लब दोनों के 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है