11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर लाठी-गोली चलवाइये: विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री सह खान व भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए गोली और लाठी भी चलवाइये.

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह खान व भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए गोली और लाठी भी चलवाइये. अवैध खनन कहीं नहीं होने देंगे. बिना गोली चले, बिना नरसंहार और जातीय उन्माद के बगैर इस साल विभाग का राजस्व सर्वाधिक हुआ है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 3569 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है, जबकि 35 सौ करोड़ रुपये ही राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य था. श्री सिन्हा ने कहा कि 41 की संख्या में लगभग 25 फीसदी घाट लोगों के सरेंडर किये जाने के बाद भी ये उपलब्धि हासिल हुई है. कुल 114 फीसदी राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि वैध चालान लेकर जाने वाले वाहनों को पुलिस तंंग न करे, इसके लिए वे मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे. वे शुक्रवार को पटना स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि पीला बालू में सर्वाधिक लखीसराय और सबसे कम अरवल में राजस्व की प्राप्ति हुई है, जबकि सफेद बालू में कटिहार में सबसे अधिक 193 और सबसे कम वैशाली में 27 फीसदी ही राजस्व मिला है. सत्ता में रहते लड़ूंगा सुशासन की लड़ाई : मंत्री ने कहा कि खनन क्षेत्रों की हेलीकॉप्टर से निगरानी होगी. अवैध खनन और ओवरलोडिंग की सूचना देने वाले को इनाम देने की योजना इस बार भी रहेगी. अवैध खनन में कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करेगा , तो सत्ता में रहते हुए सुशासन की लड़ाई लड़ूगा. अराजकता फैलाने वाले राजद व कांग्रेस के नेता हों या पदाधिकारी बिहार अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. करजा थानाप्रभारी पर होगी कार्रवाई : मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर के करजा थाने में शिकायत के 15 दिनों के बाद भी एफआइआर नहीं हुई. इसे लेकर एसपी से बात की गयी है. मिट्टी के निजी उपयोग के लिए स्वामित्व की जरूरत नहीं : उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी के निजी व गैर वाणिज्यिक उपयोग के लिए स्वामित्व की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए जनता को परेशान करने वाले अधिकारी और पुलिस को बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि ट्रकों को पांच फीसदी ग्रेस दिया गया है. ओवरलोडिंग में पकड़े जाने पर सिर्फ चालान से अधिक खनिज का जुर्माना भरना होगा. लखीसराय में 164 फीसदी राजस्व की प्राप्ति हुई लखीसराय में 164 प्रतिशत, शेखपुरा में 158, भोजपुर में 145, रोहतास में 141, बांका में 131, नालंदा में 124, जमुई में 118, नवादा में 116, गया में 108 और कैमूर में 107 ,औरंगाबाद में 67, अरवल में 65 और पटना में 77 फीसदी ही राजस्व की प्राप्ति हुई है. सफेद बालू में कटिहार में 193, सुपौल में 177, सहरसा में 173, मधेपुरा में 158, किशनगंज में 152, रोहतास में 146, मोतिहारी में 146, सीवान में 134 , दरभंगा में 132 % राजस्व की प्राप्ति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel