21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाई क्विंटल बिजली के तार के साथ तीन गिरफ्तार

फतुहा पुलिस ने गुरुवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली तारकटवा गिरोह के तीन बदमाशों को लाखों रुपये की ढाई क्विंटल बिजली के तार, कटर मशीन, एक बाइक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

फतुहा. फतुहा पुलिस ने गुरुवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली तारकटवा गिरोह के तीन बदमाशों को लाखों रुपये की ढाई क्विंटल बिजली के तार, कटर मशीन, एक बाइक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में राकेश कुमार विशाल कुमार दोनों खुसरूपुर थाना क्षेत्र के शुगर बेगचक निवासी हैं और पंकज कुमार दनियावां थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव निवासी हैं. इसके अलावा फरार चार अन्य शुगर बेगचक के ही निवासी हैं. थाना अध्यक्ष सदानंद शाह ने बताया कि पिछले तीन माह से निशीबूचक समेत कई इलाकों में बिजली तार काटने की शिकायत मिल रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सात सदस्यीय पुलिस पदाधिकारी के साथ गठित टीम तीन-चार दिनों से रात में इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार की देर रात फतुहा फोरलेन से रसलपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर दो बाइक पर सात लोग दिखे. उन्होंने बिजली के पोल के नजदीक बाइक रोकी ही थी कि पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी. पुलिस को आते देखा एक बाइक पर बैठे चार लोग फरार हो गये, जबकि एक बाइक पर बैठे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से कटर मशीन और लोहे का एक बड़ा कटर बरामद किया गया. तीनों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर फतुहा से दनियावां जाने वाली 11 हजार और 33000 के बिजली तार जो चोरों द्वारा काटी गयी थी उसे भी नसीबूचक गांव के पास से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने ढाई क्विंटल बिजली के तार को बरामद कर थाने लायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel