थाना क्षेत्र के कोथवा निवासी युवक लापता होने की सूचना परिजन स्थानीय थाना में दिया. साथ ही अपहरण की आशंका जतायी गयी थी . इस संबंध में भानुप्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) पटना द्वारा बताया कि बर्थडे पार्टी में गये युवक के परिजन ने खगौल थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित आवेदन दिया है.
जांच में पता चला कि युवक विशाल कुमार मंगलवार की शाम दोस्त की बर्थडे पार्टी में मुस्तफापूर गया था. जब वो घर के लिए लौट रहा था तो चारघरवा मोड़ के समीप करीब आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ मारपीट की है. उसके बाद से युवक लापता है.
सिटी एसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मारपीट करने के बाद विशाल को उठाकर स्थानीय अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे. मगर उसकी हालत नाजुक होने से मुख्य अभियुक्त अन्य साथियों को साथ ले गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी व अपहृत युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने जिन तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनमें रौशन कुमार, रोहित कुमार और गोलू कुमार . पुलिस लापता युवक की तलाश की कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

