संवाददाता,पटना पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को दुनियाभर में एक्सपोज करने और इस मामले में भारत का पक्ष रखने केंद्र की तरफ से बनाये जा रहे प्रतिनिधिमंडल के संबंध में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमें भी इसकी सूचना मिली है. इसमें राजद के प्रतिनिधि को भी जाना है. भारत का पक्ष मजबूती से रखा जायेगा. कहा कि इस मामले में अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनाये जा रहे हैं. उन्होंने यह बातें रविवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहीं. तेजस्वी ने कहा कि राज्य के सभी वर्ग के लोग इस सरकार से नाराज हैं. इस बार राज्य की सरकार बदल जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से पहले राज्य में जवाबदेह सरकार थी. लोगों की बात सुनी जाती थी. कार्रवाई होती थी. अफसरशाही नहीं थी. यूनाइटेड नेशन तक उसकी तारीफ हुई थी. लोग उस समय की सरकार से खुश थे. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज में आरसीपी सिंह की पार्टी के विलय पर तेजस्वी ने कहा कि यह दोनों ही जदयू के नेता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

