23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ायी 15 लाख की संपत्ति

चोरों के सक्रिय गिरोह ने अगमकुआं थाना क्षेत्र में बंद मकान से और बाइपास थाना में एक गोदाम से चोरी की है

प्रतिनिधि, पटना सिटी

चोरों के सक्रिय गिरोह ने अगमकुआं थाना क्षेत्र में बंद मकान से और बाइपास थाना में एक गोदाम से चोरी की है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. अगमकुआं थाना के ट्रांसपोर्ट नगर के वृंदावन कॉलोनी निवासी मीना सिंह मकान में ताला बंद कर परिवार के साथ लखीसराय स्थित बड़हिया में श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गयी थी. गुरुवार की सुबह जब परिवार के घर लौटे तो देखा कि मकान का ताला टूटा है. कमरे में गये तो पाया कि अलमारी तोड़ कर चोरों ने लगभग पंद्रह लाख के सोने चांदी के आभूषण, नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर ली है. पीड़िता का दामाद चंदन कुमार जल संसाधन विभाग में कार्यपालक अभियंता है. परिजनों के अनुसार मकान में लगे सीसीटी कैमरे में एक चोर दिख रहा है. परिवार की सूचना पर अगमकुआं थाना की पुलिस घटना स्थल पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंची और मामले में छानबीन की. दूसरी ओर बाइपास थाना के शिवाजी कॉलोनी स्थित प्लास्टिक कारखाना गोदाम में चोरी होने की शिकायत खाजेकलां थाना के लोदी कटरा निवासी विशाल जैन ने दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि चोरों ने छह हजार रुपये और मोबाइल की चोरी की है. वहीं मालसलामी थाना के छोटी नगला स्थित आदर्श कालोनी ई सेक्टर में सोमवार रात निजी अस्पताल संचालक अमति रंजन के घर 20 लाख रुपये की संपत्ति चोरी के मामले में पुलिस तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel