Bihar News: आशियाना-दीघा रोड के राजीव नगर मोड़ से लेकर मोहल्ले के अंदर तक आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही कुत्तों की टोलियां घात लगाकर बैठ जाती हैं और राहगीरों को खदेड़ने लगती हैं. कई बार इनके कारण बाइक सवारों का संतुलन बिगड़कर हादसा भी हो चुका है. जयप्रकाश नगर शिव मंदिर रोड में भी कुत्तों का आतंक है. एक राहगीर को सावन में कुत्ते के काटकर लहूलुहान कर दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ते के आतंक को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. कुत्तों के आतंक से छोटे बच्चे दहशत में रहते हैं.
कई बाइक सवारों को कर चुके हैं घायल
राजीव नगर इलाके में आवारा कुत्तों ने रात में कई बाइक सवारों को काटकर घायल कर दिया है. लोगों का कहना है कि जैसे ही कोई बाइक सवार सड़क से गुजरता है, कुत्तों की टोली उस पर हमला कर देती है. अचानक हुए इन हमलों से न केवल राहगीर जख्मी हो रहे हैं, बल्कि कई बार संतुलन बिगड़ने से हादसे भी हो चुके हैं.
सड़कों पर ही खेलते हैं बच्चें
मोहल्ले में खेल का मैदान नहीं होने के कारण छोटे बच्चे सड़कों पर ही खेलते हैं. लेकिन आवारा कुत्तों के आक्रामक स्वभाव से अब वे भी दहशत में हैं. कई बार कुत्तों के भौंकने और दौड़ाने से बच्चे डरकर घरों में भाग जाते हैं, जिससे उनका खेल-कूद और बाहर निकलना काफी कम हो गया है.
घरों में घुस जाते हैं कुत्ते
बारिश के दिनों में कुत्ते कई लोगों के घरों में घुस जाते हैं. बारिश से बचने के लिए रात में कुत्ते उन मकानों में कई बार देखे गए हैं जिनके मुख्य दरवाजे पर लोहे के ग्रिल का गेट है. ये रात में घरों में घुस गंदगी भी फैला रहे हैं.
कुत्तों के भौंकने से रात को होती है दिक्कत
राजीव नगर थाना रोड, रोड नंबर 6, रोड नंबर 14, 15, रोड नंबर 24 रामनिहोरा मार्ग में भी आवारा कुत्तों की टोली रात-दिन घूमती है. अंधेरा होने पर किसी के जाने पर भौंकने लगते हैं. रात में कुत्ते के रोने की तेज आवाज से लोगों की नींद में खलल पड रही है.
Also Read: Smart City: पटना में जल्द तैयार होगी हैप्पी स्ट्रीट, अब लाइट्स और म्यूजिक के साथ सजेगा स्ट्रीट फूड जोन

