बिक्रम. मुसहरी में शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआइ शिव शंकर सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस कर्मी अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे इस दौरान कुछ देर के लिए मुसहरी व राघोपुर गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. रानीतालाब पुलिस के अपर थानाध्यक्ष शिव शंकर के नेतृत्व में शिव कुमार, आफताब आलम, मुमताज अंसारी, मदन झा, ममता कुमारी, आकाश व विकास सहित अन्य पुलिसकर्मी होली को लेकर शराब चुलाने को लेकर छापेमारी करने गये थे. इसी दौरान एक घर से पुलिस कच्ची शराब महुआ नष्ट के दौरान ही घर में रखे सामान को पुलिस हटा हटाकर जांच कर रही थी. इसी बीच घर में रखे खेत पटाने वाले डिलेवरी पाइप को हटाने को लेकर पास के एक किसान के साथ पुलिस से बहसबाजी होने लगी. इसी बीच किसी ने हो हल्ला कर भीड़ को उकसा दिया जिससे लोगों द्वारा ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिसमें पुलिस की एक बोलेरो का शीशा फूट गया वहीं 112 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी दारोगा शिव शंकर ने बताया कि इस हमले में दो दारोगा समेत मदन झा, ममता कुमारी, आफताब आलम , मुमताज अंसारी, शिव कुमार समेत आठ लोग जख्मी हो गये. जख्मी पुलिस कर्मी का डॉक्टर आलोक कुमार ने इलाज किया. सभी आठों पुलिसकर्मी को हल्की चोट लगी थी. रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि रानी तालाब पुलिस राघोपुर मुसहरी में छापामारी कर रही थी. इस दौरान शराब से जुड़े लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज प्राथमिक स्वस्थ केंद्र बिक्रम में कराया गया. पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में विकास कुमार, नंदलाल मांझी, संजू माझी, गणेश माझी, लंकेश मांझी पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं 21 लोगों का नामजद व 18 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद डीएसपी प्रीतम कुमार, इंस्पेक्टर प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

