Surya Shani Yuti 2026: साल 2026 की शुरुआत होते ही जनवरी में सूर्य-शनि के संयोग से पंचांक योग का निर्माण होगा. वैसे तो दोनों ग्रहों के बीच शत्रुता मानी जाती है, लेकिन इनके बीच पिता-पुत्र का संबंध भी है. इस समय शनि मीन राशि में विराजमान हैं और सूर्य धनु राशि में स्थित हैं. इन दोनों राशियों के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं, जिसकी वजह से दोनों ग्रहों पर देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि भी पड़ेगी. इसके कारण नए वर्ष 2026 में पंचांक योग का निर्माण होगा. यह पंचांक योग कई राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है.
कन्या राशि
साल 2026 में सूर्य-शनि का पंचांक योग कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक अवसरों के द्वार खोलेगा. लंबे समय से अटका हुआ कोई बड़ा निवेश, प्रॉपर्टी या बिजनेस प्रस्ताव आगे बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, नई जिम्मेदारी या बेहतर पद मिलने की प्रबल संभावना है. परिवार में स्थिरता बढ़ेगी और विदेश से जुड़े प्रयास भी तेजी पकड़ेंगे.
धनु राशि
सूर्य-शनि का पंचांक योग धनु राशि वालों को साल 2026 में सकारात्मक फल प्रदान कर सकता है. करियर में बड़ा बदलाव या नई दिशा मिल सकती है. नौकरी में उच्च पद प्राप्त होने की संभावना है. खुद का काम शुरू करने का अवसर मिल सकता है. सरकारी कार्य तेजी से पूरे होंगे और कानूनी मामलों में अनुकूलता मिलेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कोई पुराना सपना पूरा होता दिखाई देगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी सुधार के संकेत हैं.
मीन राशि
मीन राशि वालों को मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. वित्त संबंधी मामलों में गहरा सुधार देखने को मिलेगा. लंबे समय से चल रहा लेन-देन समाप्त होगा. रिसर्च, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्रों में विशेष प्रगति मिलेगी. जीवन में आत्मविश्वास बढ़ेगा और परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते बेहतर होंगे.

