15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी की दूसरी लड़ाई बिहार से शुरू होगी : कांग्रेस

आजादी के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 24 सितंबर को होनेवाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की विस्तारित बैठक बुधवार को होने जा रही है.

संवाददाता,पटना आजादी के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 24 सितंबर को होनेवाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की विस्तारित बैठक बुधवार को होने जा रही है. इसकी जानकारी को लेकर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि आश्रम में न सिर्फ बिहार की बल्कि भारत के मुद्दे पर बात होगी. उन्होंने बताया कि जो मुद्दे अभी देश में प्रमुखता से उठाये जा रहे हैं उनमें ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ एक प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने इसका खुलासा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह एक ऐसे विद्यार्थी हैं जो पढ़कर ‘मार्क्स’ लाने में विश्वास नहीं करते. वे पेपरलीक और चिटिंग से ‘परीक्षा’ पास करते हैं. मोदी जी को 11 साल में जनता की समस्या हल करने में दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वे वोट चोरी करते हैं. कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि बिहार से एक बार फिर देश की आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी जानी है. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल गांधी सहित सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यहां पर पूरे भारत की बात होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडा राज पुलिस प्रशासन की नाकामी के कारण है. पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि बैठक की मेजबानी करने का मौका बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मिली है. उन्होंने कहा कि सदाकत आश्रम आजादी की लड़ाई की गवाह रही है जहां पर देश के सर्वोच्च नेता बैठकर देश को दिशा देने का काम करते थे. यहां की बैठक का संदेश पूरे देश में जायेगा. इस मौके पर डाॅ शकील अहमद खान भी मौजूद थे. सदाकत आश्रम में बैठक कल, लग रहा जर्मन हैंगर आजादी के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 24 सितंबर को होनेवाली सीडब्लूसी की विस्तारित बैठक की तैयारी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. आश्रम में तैयार होनेवाले जर्मन हैंगर की तैयारी में करीब 200 मजदूर व कारगीर जुटे हुए हैं. जमीन की तैयारी के लिए झारखंड से ट्रकों में भरकर राबिस मंगाया जा रहा है. जमीन को समतल करने में कोई कोर कसर न रहे इसके लिए राबिस के ऊपर लकड़ी के फ्रेम पर प्लाइ से सतह की तैयारी की जा रही है. इतना ही नहीं वर्षों से सदाकत आश्रम में रहनेवाले कर्मियों की झोंपड़ियों को भी उजाड़कर मैदान में तब्दील किया जा रहा है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब राष्ट्रीय स्तर की कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक बिना प्रदेश वर्किंग कमेटी के गठन के बिना आयोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel