23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा के रौद्र रूप से सहमे दियारावासी, सेना के क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी

गंगा नदी के रौद्र रूप से दियारावासी सहमे हुए हैं. गुरुवार दोपहर से गंगा नदी का पानी शहरी व सेना इलाके में घुसना शुरू हो गया है.

प्रतिनिधि, दानापुर गंगा नदी के रौद्र रूप से दियारावासी सहमे हुए हैं. गुरुवार दोपहर से गंगा नदी का पानी शहरी व सेना इलाके में घुसना शुरू हो गया है. सेना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस मैदान, बीआरसी क्षेत्र मैदान, सिंगलन कोर, कोणार्क इंकलेव में नाला से रिसाव होकर गंगा का पानी घुसना शुरू हो गया है. पेठिया बाजार में शिव मंदिर के पास भी नाले से रिसाव हो कर पानी घुसना शुरू हो गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहरी व सेना क्षेत्र के सभी स्लुइस गेट व फाटक को बालू भरे बोरे से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सेना इलाके में नाला बंद करने कार्य किया जा रहा है. गुरुवार की शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 170.90 फुट रिकॉर्ड किया गया. जिससे दियारे के निचले इलाकों के बाढ प्रभावित लोगों उंचे स्थान पर पूरे परिवार के साथ शरण लिये हुए है. बाढ के पानी से दियारा के कासीमचक पंचायत के विशुनपुर अस्पताल भी पानी में डूबा हुआ है. दियारा के अधिकांश सरकारी स्कूल पानी में डूबा हुआ है. अकिलपुर थाना परिसर में एक से डेढ फुट पानी घुस गया है. निचले इलाकों में घरों व झोपड़ियों में तीन-चार फुट पानी घुसा है. एसडीओ व सीओ ने प्रभावित गांवों का लिया जायजा दानापुर. दियारा के बाढ प्रभावित गांवों का मोटरवाट से एसडीओ दिव्या शक्ति व सीओ चंदन कुमार ने दौरा का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में दो -दो नाव का परिचालन किया जा रहा है और शुक्रवार से प्रत्येक गांव में एक-एक नाव का परिचालन किया जायेगा. राहत शिविर में लिया शरण बाढ़ प्रभावित गांवों के परिवार बलदेव स्कूल राहत शिविर में अस्थायी रूप से शरण लिए हुए हैं. गुरुवार को नाव से परिवार के साथ पशुओं के साथ राहत शिविर में पहुंचे है. शिविर में भोजन मुहैया कराया गया . मनेर : छह पंचायत बाढ़ के पानी की चपेट में, पलायन मनेर. सोन और गंगा नदी के जलस्तर में आए वृद्धि के कारण मनेर स्थित दियारा व निचले क्षेत्र के छह पंचायत बाढ़ के पानी की चपेट में आ गयी है. दियारे के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. पश्चिमी दियारा के लाइफ लाइन माने जाने वाले रामघाट पुल और तिवारी टोला पुल के पास सड़क के बाढ़ के पानी से डूब चुका है. जिसके छह पंचायत का संपर्क के करीब मनेर शहरी क्षेत्र से टूट चुका है. डेढ़ दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित है. समाजसेवी राजीव रंजन गुड्डू ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. दियारे में नाव, चारा सहित अन्य व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है. फतुहा : नदी थाना परिसर में लगे जब्त वाहन पानी में डूबे फतुहा .फतुहा प्रखंड और नगर में इन दिनों गंगा नदी और पुनपुन नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण कई गांव और नगर के वार्ड जलमग्न हो गए हैं.गंगा में हुए जल वृद्धि के कारण नदी थाना परिसर और आसपास मे लगे सैकड़ों जब्त वाहन पानी में डूब गए हैं, जिससे पुलिस कर्मियों की भी परेशानी बढ़ गयी है. समसपुरजफराबाद, गढ़ोचक, कृपालटोला और श्मशान घाट और मवेशी के हॉट में गंगा और पुन नदी कानबाढ़ का पानी फैल गया है. डुमरी गांव से फोर लेन और सैदपुर, रानीपुर और फतुहा बाजार जाने वाली ग्रामीण सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel