पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही दुनिया की सबसे बड़ी बिहार रूरल लीग (बीआरएल) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गयी. बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि लीग में केवल 13 से 23 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गयी है. इच्छुक खिलाड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcricketassociation.com पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लीग वे ही खिलाड़ी हिस्सा जिन्होंने राज्य या जिला स्तर पर किसी भी आधिकारिक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है