संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 1290 शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयार की गयी है. पिछले एक महीने से शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयारी की जा रही थी. लेकिन इन शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया आचार संहिता की वजह से अटक सकती है. जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी बताते हैं कि चार हजार शिक्षकों ने पटना जिले में स्थानांतरण के लिए पोर्टल पर आवेदन किया था. इनमें से 1290 शिक्षकों की सूची तैयारी की गयी. इनमें चार से 500 वैसे शिक्षक हैं जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या दिव्यांंग हैं. इन सभी की सूची तैयार कर जिला पदाधिकारी के पास अनुशंसा के लिए भेजी गयी है. अधिकारी बताते हैं कि जिला पदाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद ही सूची में शामिल सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जायेगा. एक से दो दिन के अंदर पर इस पर निर्णय नहीं हुआ तो शिक्षकों का स्थानांतरण आचार संहिता की पेंच में फंस सकता है. इधर स्थानांतरण के लिए आवेदन दिये शिक्षक प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने कहा कि जिला पदाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

