14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार पेराई सत्रों में रीगा चीनी मिल पर किसानों का बकाया रह गये 51 करोड़ का होगा भुगतान

पेराई सत्र 2016-2017, 2017-2018, 2018-2019 और 2019-2020 में रीगा चीनी मिल से संबद्ध रहे 16 हजार से अधिक किसानों के ईख मूल्य का भुगतान अभी बाकी रह गया है.

संवाददाता,पटना पेराई सत्र 2016-2017, 2017-2018, 2018-2019 और 2019-2020 में रीगा चीनी मिल से संबद्ध रहे 16 हजार से अधिक किसानों के ईख मूल्य का भुगतान अभी बाकी रह गया है. बकाया राशि 51 करोड़ से अधिक की है. चूंकि रीगा चीनी मिल का स्वामित्व बदल गया है. इसलिए बकाये का भुगतान सरकार को करना है. लिहाजा ये भुगतान गन्ना उद्योग विभाग करने जा रहा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार भुगतान नये पेराई सत्र की शुरू होने जा रहा है. संयुक्त ईखायुक्त ने जरूरी दिशा निर्देश हाल ही में हुई बैठक में दिये हैं. बैठक में रीगा चीनी मिल के प्रबंधक को कहा गया कि संबंधित पेराई सत्र में बकाया गन्ना किसानों के ईख मूल्य का समूचा डाटा ईख पदाधिकारी को दे दें. इस पर विभाग को बताया गया कि तीन अप्रैल तक समूचा आंकड़ा उपलब्ध करा दिया जायेगा. मिल प्रबंधन की तरफ से उपलब्ध करायी गयी सूची में यदि किसी किसान की मृत्यु हो गयी तो वैसी परिस्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र, उत्तराधिकारी का शपथ पत्र और अन्य पारिवारिक सदस्यों की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा. इधर बैठक में चीनी मिल प्रबंधन ने बताया कि संधारित सूची में 40 % ऐसे किसान हैं, जिनका बैंक खाता केसीसी लोन का है. जिसे बैंकों ने फ्रीज कर दिया है. इससे किसानों को भुगतान में दिक्कत आ सकती है. अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel