पटना सिटी. सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350 वीं शहादत पर्व समर्पित 31 अगस्त को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से निकलने वाली विशेष जागृति यात्रा नगर कीर्तन यात्रा में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज भी शामिल होंगे. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के नेतृत्व में पदधारकों का शिष्टमंडल अकाल तख्त के जत्थेदार से मिल कर यात्र शुभारंभ में शामिल होने का आमंत्रण दिया. विशेष जागृति यात्रा नगर कीर्तन यात्रा 31 अगस्त को निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

