15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाट के पास घरों में गंगा, तो गली में जमा बारिश का पानी

गंगा घाट के समीप रहने वालों के घरों में पानी आने के बाद से परेशानी बढ़ गयी है. वहीं बरसात की वजह से गली-मुहल्लों मे पानी जमा हो गया है.

प्रतिनिधि, पटना सिटी गंगा घाट के समीप रहने वालों के घरों में पानी आने के बाद से परेशानी बढ़ गयी है. वहीं बरसात की वजह से गली-मुहल्लों मे पानी जमा हो गया है. गंगा किनारे नुरुउद्दीनगंज घाट, बुंदेल टोली घाट, कच्ची घाट समेत अन्य जगहों पर गंगा किनारे रहने वालों के घरों में जमा है. सीढ़ी घाट, महावीर घाट, भद्र घाट, पीरदरमरिया घाट, बुंदेल टोली घाट, हीरानंद घाट, कंगन घाट, मीतन घाट, किला रोड घाट, दमराही घाट व पीरदमरिया घाट के आसपास सड़कों पर पानी बह रहा है. वहीं मॉनसून की मूसलाधार बारिश के कारण गली-मुहल्लों से लेकर संपर्क पथों तक में जलजमाव है. वार्ड संख्या 68 में नाला निर्माण नहीं होने से करमलीचक मेन रोड, धवलपुरा कदमतल, पीसीएस स्कूल के पीछे, चैनपुरा बड़तल, महादेव स्थान के पास, जल्ला हैंड के पास, करमलीचक पूर्वी बगीचा समेत अन्य मुहल्लों में जलजमाव है. बाड़े की गली, कचौड़ी गली, हरिमंदिर गली, काली स्थान दीरा पर मंगल तालाब के समीप, श्री गुरु गोबिंद सिंह पथ, सैदपुर,कस्तुरबा नगर,शिवशक्ति नगर,महावीर कॉलोनी,पंचवटी नगर, नंदनगर, लोहरवा गली, चाई टोला, रामपुर नहर रोड, बाजार समिति बकरी मंडी, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर भी जलजमाव है. दानापुर. दियारे की सात पंचायतें बनी टापू, दो फुट घटा पानी दानापुर. गंगा नदी का जलस्तर दो दिन में करीब दो फुट घटने के बाद दियारे की सात पंचायतों में टापू बन गया है. दियारे के निचले इलाकों के लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. दियारा के कासीमचक पंचायत में नवनिर्मित अस्पताल के साथ ही अधिकांश सरकारी स्कूल पानी में डूबा है. दियारे के निचले इलाकों में घरों व झोपड़ियों में दो-तीन फुट पानी घुसा है. खेतों में भी 3-4 फुट पानी बह रहा है. पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा दानापुर. पूर्व सांसद रामकृपाल यादव व पूर्व विधायक आशा सिन्हा नाव से रविवार को दियारा के बाढ़ प्रभावित पंचायतों व गांवों का दौरा कर जायजा लिया. पीड़तों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. इसी के साथ प्रखंड प्रमुख वंदना राय व राजद प्रदेश महासचिव कमल देव यादव उर्फ केडी यादव ने बलदेव स्कूल में बाढ़ राहत शिविर सह सामुदायिक किचन का जायजा लिया. उन्होंने सरकार से शिविर में एक चिकित्सक व एक जीएनएम को तैनात करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel