29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीए की एसजीएम में चुनाव प्रक्रिया को दिया गया अंतिम रूप

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक रविवार को अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीसीए के पूर्ण 30 सदस्य और तदर्थ समिति के सात सदस्य मौजूद रहे. बैठक में बीसीए के वर्ष 2025-28 के कार्यकाल के लिए चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रस्तावित रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया.

पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक रविवार को अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीसीए के पूर्ण 30 सदस्य और तदर्थ समिति के सात सदस्य मौजूद रहे. बैठक में बीसीए के वर्ष 2025-28 के कार्यकाल के लिए चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रस्तावित रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. निर्वाचन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गयी. निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति सहित कई निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में पारित किये गये. बैठक में घरेलू क्रिकेट के आयोजन, संचालन और प्रबंधन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. खासतौर पर आयु संबंधी धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सदस्यों ने चिंता व्यक्त की और इसे रोकने के लिए ठोस उपायों की आवश्यकता पर बल दिया. विजिटिंग टीमों से संबंधित भुगतान प्रक्रिया को भी सभा द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी, ताकि टूर्नामेंट संचालन में पारदर्शिता बनी रहे. हाल वर्षों में बिहार क्रिकेट को गौरव दिलाने वाली टीमों और खिलाड़ियों को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, जिन खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास लिया है, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel