वर्ष 2025 में जल संसाधन विभाग में होगी 2238 पदों पर बहाली संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग ने प्रमुख नदियों के तटबंधों को ऊंचा और उन्हें सुदृढ़ करने की योजना बनायी है. इसके लिए केन्द्र सरकार से मदद भी मांगी है.केन्द्र सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है. इसके केंंद्र सरकार 11500 करोड़ देगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में पश्चिमी कोशी नगर त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गयी है. इससे मिथिलांचल में 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन यानी डबल इंजन की सरकार का फायदा बिहार को मिलने लगा है. मंत्री ने कहा कि राज्य की कुल सिंचाई क्षमता 53.53लाख हेक्टेयर है.जिसमें से अभी तक कुल 38.08 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता सृजित की जा चुकी है.उन्होंने कहा कि शेष 15.45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता बढ़ाने के प्रयास किया जा रहा है.नदी जोड़ योजना का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि कोशी-मेची लिंक परियोजना से अगले कुछ वर्षों में 2.15 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन किया जाएगा.वर्ष 2025 में जल संसाधन विभाग में होगी 2238 पदों पर बहालीमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में विभाग में 2238 पदों पर बहाली होगी. जिसमें इंजीनियर के 909 पद, लिपिक के 141 पद, परिचारी के 1149 और चालक के 32पद है. वहीं,2024 में 2413 पदों पर बहाली हो चुकी है. जिसमें इंजीनियर के 2342 पद, लिपिक के 42 और परिचारी के 29 पद शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है