26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 सितंबर से पहले होगा बीसीए का चुनाव

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. इस बार चुनाव में कड़ी टक्कर होने के आसार हैं. सभी पक्ष चुनाव की रणनीति बनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. हालांकि, बीसीए के सूत्रों ने बताया कि चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन 29 सितंबर से पहले चुनाव होगा.

खेल संवाददाता, पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. इस बार चुनाव में कड़ी टक्कर होने के आसार हैं. सभी पक्ष चुनाव की रणनीति बनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. हालांकि, बीसीए के सूत्रों ने बताया कि चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन 29 सितंबर से पहले चुनाव होगा. बीसीए के वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल 29 सितंबर, 2025 तक है. बीसीए के सूत्रों ने बताया कि चुनाव की तिथियों की घोषणा जल्द होगी. इस काम चल रहा है. वहीं, चुनाव को लेकर 25 मई को पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एक होटल में बीसीए की स्पेशल जनरल मीटिंग होगी. इसमें बीसीए के आगामी चुनाव को लेकर चर्चा होगी. बीसीए के सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग में चुनावों की प्रक्रिया के नियमों निर्धारित करने के लिए विस्तार से चर्चा होगी. वर्ष 2025-28 के लिए होने वाले कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के चुनाव से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

सचिव ने जिला संघों को किया सर्तक

बीसीए के सचिव जियाउल आरफीन ने सभी जिला संघों को सर्तक करते हुए पत्र जारी किया है कि कुछ लोग बीसीए की अनधिकृत वेबसाइट बना कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उस वेबसाइट पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक के संबंध में गलत सूचना दी जा रही है. पत्र में कहा गया है कि बीसीए से निष्कासित कुछ पूर्व पदाधिकारी भ्रम फैला रहे हैं.

मतदाता सूची का जल्द होगा प्रकाशन

बीसीए के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले जिला संघों के पदाधिकारियों की सूची तैयार हो रही है. इस जल्द प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel