संवाददाता,पटना अब राज्य में महालेखाकार कार्यालय से प्रतिनियुक्ति पर प्रमंडलीय लेखाकार नहीं रखें जाएंगे.जल्द ही प्रमंडलीय लेखाकार की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है.प्रशासी पदवर्ग समिति और सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बाद प्रमंडलीय लेखाकार की नियुक्ति संबंधी कार्रवाई जल्न्द ही पूर्ण की जाएगी. यह खुलासा विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति की रिपोर्ट में हुआ है. दरअसल,राज्य के कार्य विभागों की अकाउंटिंग को लेकर विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति ने वित्त विभाग से जानकारी मांगी थी. समिति की बैठक में वित्त विभाग ने कहा कि प्रमंडलीय लेखापाल की नियुक्ति बिहार सरकार से किये जाने में कोई तकनीकी अड़चन नहीं है. संभवतः अकाउंटिंग (अकाउंटिंग) की विशेषज्ञता के ख्याल से यह व्यवस्था बनायी गयी होगी.अब जो टेक्नोलॉजी और जिस तरह के मेधावी लड़कियां-लडके सेवा में आ रहे हैं, उनकी नियुक्ति के पश्चात कुछ दिनों के प्रशिक्षण के बाद अकाउंटिंग का कार्य करने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

