– सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 2747 पदों पर बहाली के लिए आवेदन 15 अक्तूबर से संवाददाता, पटना: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है. जूनियर इंजीनियर के 2747 पदों पर बहाली की जायेगी. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए यह बेहतर मौका है. जूनियर इंजीनियरिंग (सिविल) के लिए 2591 रिक्त पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 70 रिक्त पद व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कुल 86 रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू होगी. डिटेल्ड नोटिफिकेशन 15 अक्तूबर को जारी किया जायेगा. इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अधिक जानकारी वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है. कार्य निरीक्षक के लिए कुल 1114 रिक्त पदों के लिए आवेदन 10 से: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार के अंतर्गत कार्य निरीक्षक के लिए कुल 1114 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तय की गयी है. विस्तृत जानकारी 10 अक्तूबर को जारी की जायेगी. दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 702 पदों के लिए आवेदन 10 से: इसके साथ स्वास्थ्य विभाग बिहार के अंतर्गत दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के कुल 702 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए भी आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू होगी. अंतिम तिथि 10 नवंबर तय की गयी है. विस्तृत जानकारी 10 अक्तूबर को जारी की जायेगी. छात्रावास प्रबंधन के कुल 91 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रावास प्रबंधन के कुल 91 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर से 10 नवंबर तक किया जायेगा. विस्तृत जानकारी 10 अक्तूबर को जारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

