संवाददाता,पटना
राज्य के मरीजों को अस्पताल जाने के लिए सरकार द्वारा एंबुलेंसों की सेवा बहाल की गयी है. अब एंबुलेंस की बढ़ती संख्या के कारण एंबुलेंस का रोगियों तक पहुंचने का औसत समय घट कर 22 मिनट हो गया है. इमरजेंसी सहित महामारी के समय एंबुलेंस का लाभ मरीजों को देने के लिए राज्य में 1575 एंबुलेंस की सेवाएं दी जा रही हैं. वर्ष 2024-25 के जनवरी से अक्तूबर तक राज्य में 1001 बीएलएस ( बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ) एवं 574 एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राज्य में नवंबर 2024 से नयी एजेंसी जेनप्लस ने 102 एंबुलेंस सेवा की सेवा शुरू की है. नयी एजेंसी अगले कुछ महीने में 700 बीएलएस एवं 57 शव वाहन को 102 एंबुलेंस सेवा में जोड़ेगी.
राज्य के सभी मरीजों को 102 एंबुलेंस सेवा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. 102 एंबुलेंस की बुकिंग के लिए टॉल फ्री नंबर 102 पर मोबाइल/फोन के माध्यम से सीधे कॉल करने के अलावे जीपीएस ट्रैकिंग सुविधा के साथ बुकिंग का विकल्प भी उपलब्ध है. राष्ट्रीय मानक के अनुसार एक लाख की आबादी पर एक बीएलएस एंबुलेंस एवं पांच लाख की आबादी पर एक एएलएस एंबुलेंस का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है