31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Weather : बिहार में मौसम ने ली करवट, अब मिलेगी ठंड से राहत, इस दिन से बढ़ेगा तापमान

बिहार के उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व दक्षिण पूर्व में दो दिन तक हल्का कुहासा रहेगा. अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी हो सकती है. कृषि विज्ञानियों के अनुसार इस मौसम में झुलसा रोग का डर है.

Bihar Weather : मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. बिहार में दिन का तापमान बढ़ गया है. शनिवार को उच्चतम अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस पुपरी (सीतामढ़ी) का रहा. गया, पटना और पूर्णिया में हल्का मध्यम कोहरा रहा. बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान 05.7 डिग्री सेल्सियस देखा गया. सबौर में 5.8 रिकार्ड किया गया.

कुछ स्थानों पर बारिश के आसार

राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण सेंट्रल भागों के क्षेत्र पटना, छपरा और डेहरी में हल्की बारिश हुई. अन्य जिले शुष्क बने रहे. बंगाल की खाड़ी अरब सागर में राज्य में निचले वातावरण में नमी के कारण बिहार के दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

दो दिन तक हल्का कुहासा रहेगा

उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व दक्षिण पूर्व में दो दिन तक हल्का कुहासा रहेगा. अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी हो सकती है. कृषि विज्ञानियों के अनुसार इस मौसम में झुलसा रोग का डर है. कृषि विभाग मे अभी तक बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

पांच दिनों में तापमान बढ़ने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में पटना व आसपास के क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहने और सुबह शाम हल्के से मध्यम कोहरा छाये रहने का अनुमान है. वहीं, शनिवार को पटना के मौसम में बदलाव आया. देर रात से सुबह में कुछ एक जगहों हल्की बारिश हुई.

आठ बजे के बाद पटना का मौसम हुआ साफ 

हालांकि पटना में दिन में आठ बजे के बाद मौसम साफ हुआ और धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम था.

Also Read: बिहार में खनिजों के उत्पादन एवं बिक्री के लिए लागू होगी नयी नीति, जल्द शुरू होगा खनन
पटना में बारिश होने के बावजूद एक्यूआइ रहा 354

पटना में शनिवार की सुबह हल्की बारिश के बावजूद प्रदूषण में बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला. शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआइ 354 दर्ज किया गया. शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशनों से प्राप्त डाटा के मुताबिक समनपुरा इलाके में एक्यूआइ 356, राजवंशी नगर में 319, मुरादपुर में 398, तारामंडल में 337, गवर्नमेंट हाइस्कूल शिकारपुर के पास 284, डीआरएम कार्यालय के पास 330 एक्यूआइ दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें