17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा गुरुग्राम का मॉल मेरा नहीं, भाजपा नेता ने ही किया था उद्घाटन

तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में अपने सम्बोधन में कहा की जिस मॉल की बात हो रही है मुझे पता चला की उसका शुभारंभ एक भाजपा सांसद द्वारा किया गया था. उन्होंने आगे कहा की आप मॉल का डिटेल निकाल कर देख लीजिए.

राजद नेताओं के ठिकाने पर चल रही छापेमारी को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधानसभा में अपने सम्बोधन के दौरान भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे. अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम स्थित इनके मॉल पर छापे पड़ने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा की मीडिया में खबरें चल रही है की मेरे मॉल पर छापा पड़ा है. लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. यह दुर्भाग्य की ही बात है जो मेरा नहीं है उसे भी मेरा बताया जा रहा है.

मॉल मेरा नहीं – तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने अपने सम्बोधन में आगे कहा की जिस मॉल की बात हो रही है मुझे पता चला है की उसका शुभारंभ भी एक भाजपा सांसद द्वारा किया गया था. उन्होंने आगे कहा की आप मॉल का डिटेल निकाल कर देख लीजिए. उन्होंने इससे आगे भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की अगर आप बीजेपी के साथ हैं तो आप तो बहुत अच्छे हैं अन्यथा आप भ्रष्टाचारी और बलात्कारी हैं. तेजस्वी ने आगे कहा की भाजपा अपने विरोधी को डराने के लिए तीन ‘जमाई ‘ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल करती है.

यह सबसे लंबी साझेदारी होगी 

तेजस्वी यादव ने आगे कहा की जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर देती है लेकिन जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं तो वो कुछ नहीं कर पाती. उन्होंने कहा की बीजेपी का फॉर्मूला है ना बिकने वाले को डराना और बिकने वालों को खरीदना. जदयू के साथ गठबंधन को लेकर भी तेजस्वी ने कहा की यह साझेदारी अब खत्म नहीं होने वाली और बिहार की राजनीति में यह सबसे बड़ी पारी होगी.

Also Read: लालू प्रसाद यादव को हाजीपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत, आचार संहिता मामले में हुए बरी
देश की सभी समाजवादी पार्टियां एक साथ

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे सत्ता में आने का कोई शौक नहीं है. मैं शायद देश का पहला ऐसा नेता हूं जिसके माता और पिता राज्य के मुख्यमंत्री रहे और बेटा पांच वर्ष तक विपक्ष में बैठा रहा. देश की सभी समाजवादी पार्टियां एक साथ हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार को सच्चा समाजवादी नेता बताया था. फिर उनके महागठबंधन में शामिल होने पर भाजपा को दर्द क्यों हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें